1. 1.अचानक से बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के प्राण रक्षा, बिगड़ती स्थिति को रोकने व होने वाली जटिलताओं परेशानियों को कम करने के लिए ऐसा केन्द्र जो ग्रामीण क्षेत्र में हो एवं प्रशिक्षित चिकित्सक (RMP)द्वारा केन्द्र प्रभारी/चिकित्सक सहायक (Nursing, ANM, Allied Health Professional) के सहयोग से (फोन काल, मैसेज, विडियो काल के माध्यम से) इलाज किया जाता है।
  2. 2.आम जन को टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज कराने के बारे में प्रोत्साहित करना|
  3. 3.भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने हेतु किए जा रहेप्रयासों में स्थानीय स्तर पर सहयोग करना |
  4. 4.सरकार द्वारा संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज करा रहे मरीजो का यथाउचित सहयोग करना|
  5. 5. किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर C.P.R. देकर उसकी जान बचाने हेतु प्रयास करना |
  6. 6. किसी भी आपात स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति काA.B.C. नियम का पालन करते हुए प्राण की रक्षा करना
  7. 7.ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी एवं गैर-संचारी रोग जैसे- मलेरिया, टायफायड, डायरिया, डिसेंट्री, हैजा, निमोनिया, टी0बी0,इंफ्लुन्जा, चेचक, खसरा, कोविड-19, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि सामान्य एंव मौसमी बीमारियों का प्राथमिक स्तर परपहचान कर उपचारकरानातथा महामारी के रूप में फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाकर आमजन को जागरूक करना।